10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अनिश्चित काल के लिए स्थगित
1 min readशिमला/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोर्ट में चल रहे किसी मामले को लेकर बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने यह जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करेगा। रिजल्ट से संबंधित एक केस पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है। जब तक इसका फैसला नहीं आता, तब तक परिणाम जारी नहीं किया जाएगा।
बोर्ड ने 7 मानदंडों 9वीं कक्षा, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट, फर्स्ट और सेकेंड टर्म एग्जाम, प्री-बोर्ड और बोर्ड द्वारा लिए गए हिंदी विषय के पेपर का मूल्यांकन करके परिणाम तैयार किया है।
गत वर्ष बोर्ड ने 9 जून को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था। परिणाम 68.11 प्रतिशत रहा था। जिला कांगड़ा के इशान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलोटी की छात्रा तनु ने 98.71 (691 / 700) प्रतिशत अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉप किया था। मेरिट लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर 5 विद्यार्थियों में 3 लड़कियां और 2 लड़के थे।
हिमाचल बोर्ड ने परिणाम तैयार करने के लिए आंतरिक मूल्यांकन आधारित फॉर्मूला अपनाया है। लेकिन बोर्ड द्वारा उन सभी छात्र-छात्राओं को वैकल्पिक परीक्षा का अवसर दिया जाएगा, जो रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे। ऐसे विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं, जिसके लिए बोर्ड अधिकारियों से बातचीत करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।