Himachal Tonite

Go Beyond News

आपदा प्रभावितों को चैक बांटेगे मुख्यमंत्री

पराला में प्रोसेसिंग प्लांट का करेंगे उद्घाटन
ठियोग के आलू मैदान में आज होगा कार्यक्रम
शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  मंगलवार को ठियोग में आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि के चेक बाटेंगे। ठियोग के आलू मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं वे पराला में बने फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।
स्थानीय विधायक व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप राठौर भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सोमवार को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एडीएम ज्योति राणा, एसडीएम ठियोग, तहसीलदार सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद विधायक कुलदीप राठौर ने अधिकारियों के साथ ठियोग के आलू मैदान का निरीक्षण किया। वहां पर कार्यक्रम स्थल देखा व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायाजा लिया। कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री मंगलवार को ठियोग विधानसभा क्षेत्र आ रहे हैं। ठियोग पधारने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि का चेक वितरत करेंगे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के कई मसले मुख्यमंत्री के समक्ष रखे जाएंगे। कुलदीप राठौर ने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने का उनका प्रयास लगातार जारी है। कई नए प्रोजेक्ट हैं जिन पर वह कार्य कर रहे हैं। पर्यटन की दृष्टि से ऊपरी शिमला में काफी संभावनाएं हैं उन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीएम का भव्य स्वागत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *