Himachal Tonite

Go Beyond News

एनएचएम कर्मचारियों मांगो को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन :- राजीव राणा

1 min read

सुख की सरकार के सौ दिन पूरे होने पर राजीव राणा

ने दी बधाई

असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा की अध्यक्षता में एनएचएम राज्य स्वास्थ्य समिति के कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला राजीव राणा ने सुक्खू सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और फूलों का हार पहनकर उनका अभिनंदन किया।
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभाग को मणिपुर पॉलिसी पर काम करने के आदेश दिए है,औरपूर्णतः आशा है कि सरकार जल्दी ही एन एच एम कर्मचारियों को इसका लाभ देगी !

वहीं प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने सयुंक्त व्यान में बताया कि 24 वर्षों से एन एच एम कर्मचारियों की अभी तक किसी भी सरकार द्वारा सुध नहीं ली गयी थी! यह पहली बार है जब किसी सरकार द्वारा इन कर्मचारियों की भावनाओं को समझा गया है और एन एच एम कर्मचारियों के पक्ष में जल्द स्कारात्मक निर्णय लेने के लिए कदमताल शुरू हुई।उन्होंने बताया कि इस से पहले भी एन एच एम कर्मचारी संघ असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा जी की अध्यक्षता में 3-2-2023 और 14-3-2023 को स्वास्थ्य मंत्री से मिला चुका है और उसके बाद सरकार द्वारा मणिपुर राज्य की तर्ज़ पर NHM कर्मचारी कि फाइल को पेश करने के आदेश विभाग को जारी किए गए ! जिसमें की कर्मचारी में एक नई उम्मीद की किरण जगी है !
राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बहुत ही जबरदस्त निर्णय ले रहे हैं ,ओ पी एस बहाली जैसा बहुत ही बड़ा फैसला सरकार पहली ही कैबिनेट में ले चुकी है, बताया कि संघ को पूर्ण विश्वास है कि सरकार 24 वर्षों से अनुबंध पर कार्य कर रहे इन कर्मचारियों के लिए इस अनुबंध प्रथा को समाप्त कर इसी बजट सत्र में नियमित कर वर्षों के इस ग्रहण को हमेशा के लिए खत्म करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *