विकास खण्ड कुनिहार में मतगणना के अधिसूचित स्थानों में परिवर्तन
1 min readसोलन, जनवरी 6 – सोलन जिला के कुनिहार विकास खण्ड की 19 ग्राम पंचायतों के पूर्व में अधिसूचित मतगणना स्थलों में परिवर्तन के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने द्वारा जारी अधिसूचना मंे कहा गया है कि ग्राम पंचायतों के मतगणना स्थल पूर्व में ग्राम पंचायत मुख्यालय (पंचायत घर) निर्धारित किए गए थे। इनमें अब परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव कोविड-19 के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत किए गए हैं।
अधिसूचना के अनुसार अब ग्राम पंचायत बेरल की मतगणना राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिहारली में होगी। ग्राम पंचायत बखालग की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बखालग, ग्राम पंचायत बलेरा की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग की मतगणना राजकीय उच्च पाठशाला हनुमान बड़ोग, ग्राम पंचायत बसन्तपुर की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसन्तपुर, ग्राम पंचायत भूमति की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमति, ग्राम पंचायत चाखड़ की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार, ग्राम पंचायत चम्यावल की मतगणना राजकीय माध्यमिक पाठशाला चम्यावल में की जाएगी।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवरा की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंज्याट, ग्राम पंचायत कशलोग की मतगणना राजकीय प्राथमिक पाठशाला कशलोग, ग्राम पंचायत कुनिहार की मतगणना राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार, ग्राम पंचायत मटेरनी की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनी, मटेरनी, ग्राम पंचायत पारनू की मतगणना राजकीय प्राथमिक पाठशाला पारनू, ग्राम पंचायत सानन की मतगणना राजकीय प्राथमिक पाठशाला सानन, ग्राम पंचायत संघोई की मतगणना राजकीय उच्च पाठशाला पकोटी (बांजन), ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ की मतगणना राजकीय उच्च पाठशाला छामला, ग्राम पंचायत सरयांज की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज, ग्राम पंचायत शहरोल की मतगणना राजकीय उच्च पाठशाला शहरोल तथा ग्राम पंचायत सूरजपुर की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर में की जाएगी।