सिविल जज बनने का मौका, लोकसेवा आयोग ने मांगे आवेदन
1 min read
शिमला, अप्रैल 22 -राज्य लोकसेवा आयोग ने सिविल जज के 17 पद भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 22 से 35 वर्ष के युवा 12 मई तक आवेदन कर सकेंगे। महिला आवेदकों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। सामान्य श्रेणी के लड़कों से 400 रुपये और आरक्षित वर्ग से 100 रुपये फीस ली जाएगी।
लोकसेवा आयोग के सचिव ने बताया कि सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मंजूर किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदनों पर विचार नहीं होगा। हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासियों को ही अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण मिलेगा। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कानून की डिग्री प्राप्त करने वाले ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।