हिमाचल प्रदेश में खोला जाएगा शीतकालीन खेल केंद्र, जल्द प्रदेश का दौरा करेगी भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम
1 min read
चंबा, 11 अप्रैल- केंद्रीय युवा सेवाएं, खेल,आयुष एवं अल्पसंख्यक मामले के राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि हिमाचल में विंटर स्पोर्टस सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए स्पोर्टस आथॉरिटी आफ इंडिया की टीम जल्द हिमाचल आएगी तथा जगह का चयन कर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। यह बात आज उन्होंने चंबा जिला के पुलिस मैदान में चलो चंंबा अभियान के तहत आयोजित रैली ऑफ चंबा के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कही।
किरण रिजिजू ने कहा कि हिमालयी पश्चिमी छोर में आते धर्मशाला, चंबा, डल्हौजी इत्यादि क्षेत्रों के दायरे में एक स्पोर्टस अकादमी भी खोली जाएगी। इस संबंध में हिमाचल सरकार से बात करके इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिलारू
स्थित हाई एटीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर को भी अपग्रेड किया जाएगा ताकि वहां और बेहतर सुविधाएं खिलाड़ियों को मिल सकें।
उन्होंने कहा कि जड़ी बूटियों में हर्बल वैल्यू है तथा उनके पास आयुष मंत्रालय भी है। इसलिए हिमालय क्षेत्र में औषधीय पौधों का बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा ताकि लोग इसका कमर्शियल प्रयोग कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करें।