Himachal Tonite

Go Beyond News

बस में सवार यात्रियों के साथ करें अच्छा व्यवहार

उपमंडलाधिकारी (ना.) कार्यालय चम्बा में निजी एवं परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों को बताए यातायात नियम

चम्बा,25 जनवरी– सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को उपमंडलाधिकारी (ना.) कार्यालय चम्बा में  विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, एसडीएम चम्बा शिवम प्रताप सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी राजन जम्वाल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा रमन शर्मा ने चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का उल्लंघन करके लोग अपनी सुरक्षा से खुद खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं जोकि चिंता का विषय है। जरा सी लापरवाही उल्लंघनकर्ताओं के पूरे परिवार पर भारी पड़ जाती है। सामूहिक प्रयासों से ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जाना संभव है।

वहीं, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बसों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विशेषकर महिला व बुजुर्गों के साथ अच्छा व्यवहार करें। अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना हम सभी का दायित्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *