चंबा की समृद्ध कला-संस्कृति और गौरवशाली इतिहास गर्व का परिचायक -अतिरिक्त उपायुक्त
1 min readचंबा 18 अप्रैल
अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि चंबा की समृद्ध कला-संस्कृति और गौरवशाली इतिहास गर्व का परिचायक है।
यहां मौजूद शताब्दियों पुरानी ऐतिहासिक धरोहरें और इतिहास के अभिलेख खासकर स्थानीय युवाओं में इनके संरक्षण को लेकर जिम्मेदारी भी तय करती हैं ।
वह आज विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर्यटन विभाग और नोट ऑन मैप संस्थान के तत्वावधान में भूरी सिंह संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां हर गली या मोहल्ले में कोई ना कोई ऐसा ऐतिहासिक भवन या मंदिर मौजूद है जिसके निर्माण की शताब्दी को अंकित किया गया है ।