विधानसभा उपाध्यक्ष 27 सितंबर को राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ
1 min readचंबा, सितंबर – विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे चंबा चौगान में राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी संशोधित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार डॉ हंसराज 24 सितंबर को कंदला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के उपरांत ग्राम पंचायत पुखरी में निजी क्षेत्र में सौर ऊर्जा उपकरणों के संबंधित उत्पादों का निरीक्षण व विभागीय अधिकारियों से इन उत्पादों को अन्य स्थानों में लगाने के लिए भी चर्चा करेंगे ।डॉ हंसराज 11 बजे चंबा में जिला परिषद की बैठक में विशेष अतिथि होंगे।
इसी तरह 27 सितंबर को विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत टिकरी में गृहणी सुविधा योजना के तहत विभिन्न महिला लाभार्थियों को गैस चूल्हे वितरित करेंगे तथा पशु औषधालय टिकरी के भवन का लोकार्पण और टिकरी- शक्तिदेहरा मुख्य सड़क का भूमि पूजन करने के उपरांत ग्राम पंचायत हमल में गृहणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हे वितरित करेंगे, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हमलगला के भवन का शिलान्यास तथा पशु औषधालय हमल के भवन का उद्घाटन करने के उपरांत दोपहर 12 बजे चंबा चौगान मैदान में राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।