भरमौर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल व तीसा सिविल हॉस्पिटल के बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा से जोड़ा जाएगा
1 min read
चंबा 26 अप्रैल-भरमौर आयुर्वेदिक अस्पताल के 10 तथा सिविल हॉस्पिटल तीसा के 30 बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा से जोड़ा जा रहा है तथा सलूणी क्षेत्र में भी ऑक्सीजन सुविधा युक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
यह वाक्य विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने चंबा में बचत भवन में जिला चंबा में कोविड-19 महामारी के वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के उपरांत कहे। उन्होंने कहा कि जिला में स्थिति नियंत्रण में है और जरूरी दवाइयां व वैक्सीन उपलब्ध है ।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए पंचायती राज संस्थाएं व शहरी निकाय संस्थान हेल्पडेस्क के माध्यम से पात्र लोगों का अधिक से अधिक पंजीकरण करवाना सुनिश्चित बनाएं इस कार्य में जिला के सरकारी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा।
इसके लिए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जिला के सरकारी शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं ।