गैस एजेंसियों में परिवहन एवं मजदूरी दरों हेतु निविदाएं आमंत्रित
चंबा 9 दिसंबर – क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम चंबा ने जानकारी दी है कि उपायुक्त जिला चंबा द्वारा अनुमोदित परिवहन भाड़ा एवं मजदूरी दरों अनुसार राज्य नागरिक आपूर्ति निगम चंबा की गैस एजेंसियों तीसा व भरमौर के गोदामों में गैस की लोडिंग एवं वितरण उपरांत सिलेंडरों की अनलोडिंग, गैस एजेंसियों से संबंधित विस्तार बिंदुओं पर गैस आवंटन तथा चिन्हित क्षेत्रों में एलपीजी सिलेंडरों की डोर डिलीवरी की परिवहन भाड़ा एवं मजदूरी कार्य हेतु मोहर बंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं |
जो दिनांक 28 दिसंबर 2020 को दोपहर 12:00 बजे तक क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, मुगला चंबा के कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए | प्राप्त निविदाओं को दिनांक 28 दिसंबर 2020 को दोपहर 2:00 बजे निविदाताओ या उनके प्रतिनिधियों के सामने क्षेत्रीय कार्यालय चंबा में खोला जाएगा |
निविदा प्रपत्र को निविदा की अंतिम तिथि 28 दिसंबर को दोपहर 12:00 से पूर्व किसी भी कार्य दिवस सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक क्षेत्रीय कार्यालय चंबा से 5000 रुपए का भुगतान करने पर प्राप्त किया जा सकता है |