Himachal Tonite

Go Beyond News

परिवहन विभाग चम्बा और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

1 min read

100 मीटर दौड़ में वरुण रहे प्रथम

चम्बा, 7 फरवरी – 32वें सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को परिवहन विभाग चम्बा और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस मैदान बारगाह में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एथलीट एसोसिएशन के अध्यक्ष शौकत मलिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ तथा ऊंची कूद प्रतियोगिता में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

100 मीटर दौड़ में वरुण कपूर ने पहला, परमेश ने दूसरा और राजेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, 200 मीटर दौड़ में वरुण प्रथम, कैलाश कुकरेजा द्वितीय और विशाल तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में शुभम ने पहला, अमित ने दूसरा और विनय ने तीसरा स्थान हासिल किया।

800 मीटर दौड़ में योगिन्द्र, लाल हुसैन व लक्की और 1500 मीटर दौड़ में अंकुर, नंद लाल व लक्की क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में हितेष पहले, परमेश दूसरे और कैलाश तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि शौकत मलिक ने अपने संबोधन में  कहा कि खेल बच्चों और युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास दोनों ही के लिये अति आवश्यक है। नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलों में भी रुचि बढ़ाने की जरूरत है।

खेलों को भारतीय संस्कृति एवं एकता का प्रतीक भी माना जाता है। खेल हमारी प्रगति को सुनिश्चित कर जीवन में सफलता प्रदान करते हैं। परिवहन विभाग चम्बा की टीम ने यातायात नियमों के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि यातायात नियम चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इसलिए अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूर करें। नियमों का उल्लंघन करने से अक्सर दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ जाता है, जिसका खामियाजा पूरे परिवार को उठाना पड़ता है।

दो पहिया वाहन की सवारी करते समय हेलमेट और चौ पहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर पहनें। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान तभी सफल हो सकता है जब सभी नागरिक अपनी जिम्मेवारी समझें। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का आह्वान भी किया। इस मौके पर प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया, एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव उमेश चौणा, उपाध्यक्ष हरमिंद्र गुलाटी, जिला खेल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *