Himachal Tonite

Go Beyond News

अर्ध शहरी क्षेत्रों में भी कूड़े कचरे को निकालने के लिए चलेगा विशेष अभियान-उपायुक्त

1 min read

चंबा, 31 मार्च- उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि समूचे जिले में शहरी क्षेत्र के साथ लगते अर्ध शहरी क्षेत्रों में भी जगह-जगह फैंके गए कूड़े कचरे को निकालने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जाए। इसमें संबंधित पंचायतों के पंचायती राज्य प्रतिनिधि भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उपायुक्त डीसी राणा ने यह बात आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने ये भी कहा कि नगर परिषद चंबा के तहत सुल्तानपुर वार्ड में सीवरेज सुविधा के लिए बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य भी जल्द शुरू किया जाए।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कूड़े कचरे के निस्तारण की बहुत बड़ी समस्या है। नगर निकाय यूजर चार्ज बढ़ाने और उसे पूरी तरह से एकत्रित करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए ताकि जहां लोगों को सभी बुनियादी सहूलतें उपलब्ध हों, वहीं नगर निकाय की आमदनी में भी बढ़ोतरी दर्ज हो सके।

डीसी राणा ने कहा कि यह संबंधित नगर निकाय की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों को बुनियादी जरूरतों से जुड़ी सुविधाएं मुहैया करे। लेकिन इसी के साथ लोगों का भी यह दायित्व है कि वे इन सुविधाओं के बदले जो यूजर चार्ज तय किए जाते हैं उन्हें समय पर अदा करें।

उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस संबंध में नियमित निगरानी सुनिश्चित बनाए। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में भी कारगर कदम उठाने के लिए कहा। वाहनों की पासिंग के समय यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों में प्रेशर हॉर्न ना हो। इसके अलावा वाहनों पर ब्लो हॉर्न के बजाए केवल नो हॉर्न लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सड़कों पर वाहनों की तादाद कई गुणा बढ़ रही है। ऐसे में हॉर्न बजाने से ध्वनि प्रदूषण आम जनजीवन के लिए बड़ा दुष्प्रभाव ला रहा है।

उपायुक्त ने कुरांह स्थित कूड़ा कचरा प्रबंधन केंद्र में ऑटोमेटिक बायो कंपोस्टर की जल्द स्थापना को लेकर निर्देश दिए कि अगले एक महीने के भीतर ऑटोमेटिक बायो कंपोस्टर का संचालन सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *