Himachal Tonite

Go Beyond News

9 से 11 अप्रैल तक होगा “रैली ऑफ चंबा” रेसिंग इवेंट का आयोजन

1 min read
चंबा , 25 मार्च- चलो चंबा अभियान के तहत 9 से 11 अप्रैल तक “रैली ऑफ चंबा” का आयोजन किया जाएगा। रैली में देश भर के  प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जिसमें
टीम आर्मी भी शामिल रहेगी।
रैली के सफल संचालन को लेकर आज चंबा के विधायक पवन नैयर की मौजूदगी में एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
एसडीएम ने बताया कि रैली का आयोजन “चलो चम्बा अभियान” का एक शुरूआती आयोजन रहेगा।
रैली के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से एहतियात के लिए  सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी दिशा- निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा।
चंबा के विधायक पवन नैयर ने बताया कि रैली के शुभारंभ मौके पर 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय खेल
राज्य मंत्री किरण रिजिजू का चंबा  प्रवास कार्यक्रम भी संभावित है। उन्होंने यह भी कहा कि “चलो चंबा अभियान” जिले में पर्यटन विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
बैठक में आयोजन की तैयारियों की  समीक्षा के दौरान शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि “रैली ऑफ चंबा” का शुभारंभ 9 अप्रैल को पुलिस ग्राउंड बारगाह में होगा जबकि प्रतिस्पर्धा  10 और 11 अप्रैल को दो चरणों में आयोजित होगी। इस दौरान निर्धारित रूट पर सामान्य ट्रैफिक को पूर्णता बंद किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सड़क में पुलिस और वॉलिंटियरों की टीमें भी तैनात रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि “रैली ऑफ चंबा” देश में सबसे बड़ी   रेसिंग रैली होगी। रेसिंग रैली की प्रसिद्धि का अनुमान सभी स्लॉट के भर जाने से सहज ही लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *