छड़ियों तथा गुरों के साथ अधिकतम 25 लोग होंगे मणिमहेश यात्रा में शामिल
1 min readभरमौर : जुलाई महीने में श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट की बैठक में यह गए निर्णय के चलते इस वर्ष भी मणिमहेश यात्रा जरूरी रीति-रिवाजों तक ही सीमित रहेगी। इसकी अधिसूचना जारी करते हुए एडीएम भरमौर डाॅ. संजय धीमान ने बताया कि इस बार यह यात्रा 29 अगस्त से 13 सितम्बर, 2021 तक चलेगी। इसमें सभी छड़ियों तथा गुरों के साथ अधिकतम 25 लोग ही यात्रा कर पाएंगे।
इस बार यात्रा के दौरान मात्र 2 सैक्टर बनाए गए हैं, जिसमें एक सैक्टर डल झील तथा दूसरा सैक्टर धन्छो बनाया गया है। यहां तैनात किए गए अधिकारियों की सूची जारी कर दी है जो मेले के दौरान बनाए गए 2 सैक्टरों में अपनी ड्यूटी देंगे। इसके अलावा इस वर्ष की श्री मणिमहेश यात्रा के मेला अधिकारी एसडीएम भरमौर मनीष सोनी होंगे, जबकि नायब तहसीलदार भरमौर आशीष कुमार सहायक मेला ऑफिसर होंगे। इस वर्ष डल झील पर 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक नायब तहसीलदार होली थेठू राम सैक्टर अधिकारी, यान देव क्लर्क होली, अवनीष कुमार क्लर्क भरमौर तथा राजीव कुमार पटवारी सिरड़ी टीम सदस्य होंगे।
इसके अलावा एडीएम ने बिजली बोर्ड के एसडीओ को यात्रा के दौरान बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के प्रबंध करने के आदेश दिए हैं। जो यात्रा के दोनों सैक्टरों डल झील व धन्छो में 26 अगस्त से 14 सितम्बर तक रहेगी। वहीं वन निगम के डीएम को भी कहा है कि यात्रा के दोनों सैक्टरों डल झील व धन्छो में 15-15 क्विंटल जलाने की लकड़ी पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि यात्रा पर चेलों तथा अन्य साथ गए लोगों को ठंड से बचने तथा खाना आदि बनाने में काम आ सके।