27 जनवरी को उपायुक्त नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को ग्रहण करवाएंगे शपथ
जिला परिषद के सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के निर्वाचन की उपायुक्त ने की आधिकारिक घोषणा
चंबा, 23 जनवरी– उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डीसी राणा ने आज आधिकारिक तौर पर चंबा जिला के सभी 18 जिला परिषद वार्ड से नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के निर्वाचित होने की घोषणा कर दी है।
उपायुक्त अब इन सभी जिला परिषद वार्ड सदस्यों को 27 जनवरी को सुबह 11 बजे बचत भवन में शपथ ग्रहण करवाएंगे। जिला परिषद के लिए निर्वाचित होने वालों में करयास वार्ड से हाकम सिंह, सनवाल से जंती, चांजू से अंजू देवी, खणी से अनिल कुमार, सुनारा से दुर्गी देवी, बख्तपुर से नीलम कुमारी, सनूंह से अर्चना कुमारी, चकलू से मंगेश ठाकुर, सरोल से सीमा नरयाल, करियां से मनोज कुमार, उदयपुर से वणीका, बनेट से कुसुमलता, समोट से अभिमन्यु जरयाल, मोतला से पंकज कुमार, बनीखेत से पवन कुमार, करवाल से मंजू शर्मा, किलोड़ से ललित ठाकुर और बयाणा से रेखा कुमारी शामिल हैं।