चंबा मे 17 दिसंबर को होगी पुराने सामानों की नीलामी
1 min readचंबा 9 दिसंबर – जिला सांख्यिकीय अधिकारी चंबा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सांख्यिकीय कार्यालय चंबा में पुराने सामान की नीलामी 17 दिसंबर 2020 को की जा रही है | उन्होंने बताया कि दो नंबर टाइप राइटिंग मशीन हिंदी व अंग्रेजी, एक नंबर साइक्लोस्टाइल, एक नंबर सीलिंग फैन पंखा, एक अंगीठी वह दो नंबर एैसट्रे नीलम की जा रही है नीलामी 17दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय परिसर जिला सांख्यिकीय कार्यालय मिनी सचिवालय जुलाखरी चंबा में पहली बार खुली बोली द्वारा की जाएगी |
नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित तिथि को कार्यालय परिसर में नीलामी -वोली मे भाग लेने हेतु सूचित किया जाता है |
सबसे अधिक भाव/ बोली कि समस्त राशि तुरंत वसूल कर ली जाएगी और नीलाम किया गया सामान उसी समय सौंप दिया जाएगा | बिक्री नीलामी को बदलने या रद्द करने का अधिकार कार्यालय अध्यक्ष के पास ही निहित रहेगा |