Himachal Tonite

Go Beyond News

नेहरू युवा केंद्र ने स्वयं सेवकों के लिए मांगे आवेदन

1 min read

चंबा, 1 फरवरी– भारत सरकार को युवाओं की उर्जा एवं क्षमताओं का उपयोग राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में करने के लिए स्वयंसेवकों के समूह निर्माण करने हेतु युवाओं की अवश्यकता है। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं से स्वास्थ्य , साक्षरता , स्वच्छता मिशन एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम की अगुवाई करने एवं आवश्यकतानुसार प्रशासनिक कार्यों में मदद व विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अपेक्षित है। स्वयंसेवक के लिए पात्रता के तौर पर 10 वीं उत्तीर्ण रहेगा। उच्च शिक्षितों तथा कम्प्यूटर ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष (1 अप्रैल 2021 को) तक होनी चाहिए।

नियमित अध्ययनरत छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हेतु आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे। मानदेय राशि 5 हजार रुपए  प्रतिमाह समस्त भत्तों सहित दी जाएगी।

जिला युवा अधिकारी ने कहा कि यह कोई स्थायी रोजगार मानदेय भुगतान नहीं है और न ही आवेदक/ स्वयं सेवक इस पर सरकार से रोजगार के लिए कोई अधिकारिक व कानूनी कार्यवाही का अधिकारी होगा।

आवेदन के लिए योजना का विस्तृत विवरण और ऑनलाईन आवेदन हेतु विभाग के वेबसाईट www.nyks.nic.in पर जाएं। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 20 फरवरी 2021 है।  विस्तृत जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्रर के कार्यालय से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *