Himachal Tonite

Go Beyond News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन 

दरबार हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अतिरिक्त उपायुक्त ने की अध्यक्षता

बूथ लेवल अधिकारियों को दिए प्रशंसा प्रमाण पत्र

चंबा, 25 जनवरी– राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज पंडित जवाहरलाल  नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के दरबार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की।

लोकतांत्रिक प्रणाली में लोगों की भागीदारी को अधिकाधिक बढ़ाने के मकसद से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि सभी मतदाता भविष्य में भी होने वाले सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार के महत्व को समझते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें ताकि हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और ज्यादा मजबूत हो। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस मौके पर शपथ भी ग्रहण करवाई। कार्यक्रम के दौरान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान 2021 के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशंसा पत्र और नए युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए गए। इस मौके पर निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *