विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 3 अप्रैल को होने वाले कोविड टीकाकरण की सूची जारी
1 min readचम्बा, 2 अप्रैल- कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने और टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 3 अप्रैल को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है।
टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।
जिसमें स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, कोहलड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू,राणा हॉस्पिटल सुल्तानपुर, स्वास्थ्य खंड तीसा में
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेईगढ़, झज्जाकोठी, जसोरगढ़, बौंदेंडी, स्वस्थ्य उप केंद्र सेईकोठी, देवीकोठी, थल्ली, गनेड़, खुशनगरी, दयोला, स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल हॉस्पिटल किलाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साच, सेचुनाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शोर, शून , स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुन्डला, ब्रन्गाल, डियूर, वांगल, उप स्वास्थ्य केंद्र तेलका, सिविल हॉस्पिटल सलूणी, स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल हॉस्पिटल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, उप स्वास्थ्य केंद्र ,सामरा, डल्ली , लाहल, दुर्गेठी, चनहोता, स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र उटीप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, एनएचपीसी हॉस्पिटल करियां, स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल हॉस्पिटल डलहौजी, चुवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनहुता, बनीखेत, ककीरा, उप स्वास्थ्य केंद्र बलेरा, रजेई, जंदरोग, गरनोटा, डारून शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का पूरा लाभ उठाएं।
उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। घर से बाहर निकलने समय मास्क पहनें और कोविड-19 नियमों का पालन करें। सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई हैं उनकी अनुपालना अवश्य सुनिश्चित करें।