केंद्रीय प्रायोजित प्रौढ़ शिक्षा योजना के तहत पढ़ना लिखना अभियान की शुरआत
चंबा 17 दिसंबर– जिला चंबा में केंद्रीय प्रायोजित प्रौढ़ शिक्षा योजना के तहत 15 वर्ष की आयु से ऊपर वाले असाक्षर लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से पढ़ना लिखना अभियान को शुरू किया जा रहा है
इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के उद्देश्य से उपायुक्त चंबा डीसी राणा की अध्यक्षता में जिला के शिक्षा तथा खंड विकास अधिकारियों व इस अभियान से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई |
उपायुक्त चंबा ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि इस अभियान में स्वयंसेवी अध्यापक इस अभियान के साथ जोड़े जाएंगे तथा रिसोर्स पर्सन व एनजीओ तथा कला जत्थे, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर राइटिंग, सेवानिवृत्त लोगों की सेवाओं को इस अभियान की सफलता के लिए शामिल किया जा रहा है |
युवाओं को विशेष कर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंबा के प्रशिक्षित छात्र अध्यापक, महाविद्यालयों के छात्रों को तथा रोजगार कार्यालय में प्रशिक्षित पंजीकृत शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा, अभियान के तहत प्रथम चरण में जिला के 25 हजार के करीब असाक्षर लोगों को चिन्हित कर उन्हें साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |
उन्होंने कहा कि यह अभियान सामुदायिक आधार पर रहेगा और घर द्वार पर पढ़ाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें जिला के सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग के सहयोग से सोशल मीडिया के माध्यम से पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया जाएगा |
उन्होंने यह भी कहा कि अभियान की सफलता केवल लोगों को प्रेरित करके हासिल की जा सकती है |इस अभियान में बुनियादी साक्षरता घटक पर मुख्य रूप से फोकस रहेगा | स्वयंसेवी अध्यापकों को इस अभियान के लिए प्रशिक्षित करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंबा द्वारा कार्य योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है |
उपायुक्त चंबा ने लोगों से आह्वान किया कि इस अभियान में स्वेच्छा से आगे आएं और जिले के पिछड़ेपन को दूर करने में शिक्षा की अलख को जगाएं |