चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत 14 फरवरी को हरिपुर में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम – एसडीएम
1 min readचंबा, 5 फरवरी– चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत 14 फरवरी को हरिपुर में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित बनाएं कि प्री जनमंच अवधि के दौरान सेचुरेशन स्कीमों के सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता में शामिल है और अधिकारियों को इसके महत्व को समझते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जनमंच कार्यक्रम से पहले आयोजित होने वाले प्री जनमंच कार्यक्रमों की भी बहुत बड़ी उपयोगिता रहती है। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सेचुरेशन स्कीमों के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल सके। अधिकारी प्री जनमंच कार्यक्रमों के दौरान लोगों द्वारा रखी जाने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण को भी हर हाल में सुनिश्चित बनाएं।
प्री जनमंच कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले विशेष कार्यों पर चर्चा के दौरान एसडीएम ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को इस अवधि के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों में बीपीएल की सूची से अपात्र लोगों को हटाने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग बीपीएल की सूची से हटाए गए अपात्र लोगों के राशन कार्डों को बदलें।
एसडीएम ने खंड चिकित्सा अधिकारी से कोविड-19 वायरस की जांच के लिए सैंपल लेने के अतिरिक्त हिम केयर योजना और सहारा योजना के तहत जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्री जनमंच अवधि के दौरान विभिन्न संस्थानों और स्कीमों के निरीक्षण को लेकर भी हिदायत जारी दी।
उन्होंने कहा कि इस जनमंच कार्यक्रम में छह ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। जिसके तहत प्री जनमंच के आयोजन के लिए भी शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है
8 फरवरी को पंचायत घर हरिपुर में प्री जनमंच कार्यक्रम होगा जिसमें हरिपुर, सरोल सिढ़कुंड और राजपुरा पंचायतें शामिल रहेंगी। इसी तरह 9 फरवरी को पंचायत घर पलूहीं में प्री जन मंच कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में कैला और पलूहीं पंचायतें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम लोगों के लिए एक ऐसा अवसर है कि वे अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टालों व स्वास्थ्य शिविर के अलावा विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस जनमंच कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाएं।