स्वर्णिम रथ यात्रा में खंड विकास अधिकारी और संबंधित पंचायत प्रधान निभाएंगे समन्वय का दायित्व
1 min readचंबा, 5 अप्रैल- हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्णिम वर्ष के अवसर पर शुरू होने वाली स्वर्णिम रथ यात्रा की रूपरेखा तय करने को लेकर आज उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान रथ यात्रा के रूट चार्ट के अलावा रथ यात्रा के स्वागत, मंच की व्यवस्था और साज-सज्जा, विभिन्न गतिविधियों और प्रदर्शनी के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि रथ यात्रा के लिए मुख्य रथ 2 रहेंगे। इनमें एक रथ भटियात और डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेगा जबकि दूसरा रथ भरमौर, चंबा और चुराह विधानसभा क्षेत्र के लिए होगा। रथ विभिन्न पंचायतों के क्लस्टर का भ्रमण करेगा। इस दौरान लोगों को हिमाचल प्रदेश के इतिहास के अलावा उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों से भी अवगत किया जाएगा। रथ यात्रा के दौरान जिला में चयनित मुख्य स्थानों पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। जिसमें विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, वक्ताओं द्वारा हिमाचल प्रदेश के इतिहास और विकास पर चर्चा, विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वालों का सम्मान और विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल रहेगा।