Himachal Tonite

Go Beyond News

द्युत परियोजनाओं में कर्मचारियों और मजदूरों का होम क्वारंटीन बनाया जाए सुनिश्चित- उपायुक्त

1 min read
चम्बा  12 मई-जिला के विभिन्न विद्युत परियोजनाओं में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारियों और मजदूरों को 14 दिन का होम क्वारंटीन  करना सुनिश्चित बनाया जाए | कोविड- नियमों के उल्लंघन पर परियोजना प्रबंधन की व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवारी तय की जाएगी |
 जिला में  कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के उपाय और पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता को लेकर उपायुक्त चंबा डीसी राणा  ने उपमंडल  भरमौर, तीसा व सलूणी के एडीएम व एसडीएम , खंड विकास अधिकारियों, खंड चिकित्सा अधिकारियों  तथा  पंचायत पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत  परियोजनाओं में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारी व मजदूर कोविड- नियमों के तहत 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन होने चाहिए | 7 दिनों के बाद नेगेटिव रिपोर्ट के उपरांत ही  कार्य स्थलों पर जा सकते हैं|
 उन्होंने कहा कि अमूमन देखा गया है कि यह लोग स्थानीय लोगों से भी घुल मिल रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है | उल्लंघन की सूरत में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और परियोजना प्रबंधन की व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवारी तय की जाएगी |
 उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी लोगों के प्रवेश विशेषकर सीमा क्षेत्रों में लगती ग्राम पंचायतों में प्रवेश करने वाले लोगों  पर कड़ी नजर रखी जाए और प्रशासन को इस बारे अवगत करवाएं  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *