भूरी सिंह संग्रहालय में जल्द शुरू किया जाएगा चंबा रुमाल के लिए डिजाइन क्लीनिक- उपायुक्त
1 min read
चंबा, 26 मार्च- उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि चंबा के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों के संवर्धन और संरक्षण को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि चंबा जिला अपनी कला व संस्कृति के लिए विख्यात है, ऐसे में कलाकारों, शिल्पकारों और दस्तकारों की आर्थिकी को संबल प्रदान करने के लिए चंबयाल प्रोजेक्ट के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।
उपायुक्त आज बचत भवन में उद्योग विभाग के तत्वावधान में आईडीपीएच योजना के तहत चंबा रूमाल के डिजाइन , लेदर क्राफ्ट में चंबा चप्पल, बेल्ट ,कंप्यूटर बैग और चंबा कढ़ाई से संबंधित एक माह के प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि भूरी सिंह संग्रहालय में जल्द चंबा रुमाल के लिए डिजाइन क्लीनिक शुरू किया जाएगा। इसके अलावा भलेई माता मंदिर परिसर में आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर खोला जाना भी प्रस्तावित है।