Himachal Tonite

Go Beyond News

ओलंपिक खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता के लिए प्रतियोगिता आयोजित

Image Source Internet

चंबा 6 जुलाई – जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी प्रदीप धीमान ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय द्वारा सनराइज पब्लिक स्कूल प्लयूर में जागरूक युवा मंडल प्लयूर के सहयोग से टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए हिमाचल से चयनित बॉक्सर आशीष कुमार और पैरा एथलीट निषाद कुमार के सम्मान में ओलंपिक खेलों के प्रति युवाओं मेें जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 800 रुपए का प्रथम पुरस्कार आदित्य कुमार पुत्र  दिलीप कुमार गांव लाहडी व अर्जुन कुमार पुत्र ओमी गांव में निहुई ने हासिल किया और  600 रुपए का द्वितीय पुरस्कार निहारिका जरियाल पुत्री संजीव जरियाल गांव अंद्रालू व दीक्षा जरिया पुत्री संजीव जरियाल जबकि 400 रुपए का तृतीय पुरस्कार रेमांशु पुत्र प्रीतम गांव भालारी  व रीदम ठाकुर पुत्र बहन सिंह गांव प्लयूर ने प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार के रुप में मोहिनी ठाकुर गांव गढ़ व मंजू कुमारी पुत्री धर्म सिंह गांव धार को 200 की राशि दी गई।

इस अवसर पर युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने  युवाओं को ओलंपिक खेलों से संबंधित ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत कराते हुए खेलों से स्वास्थ्य तथा सुनहरे भविष्य प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *