Himachal Tonite

Go Beyond News

पल्यूर में बादल फटने से भारी नुकसान, वाहन व खेत बहे, घरों में घुसा पानी

1 min read

चंबा, मई 04 –पल्यूर में बादल फटने से भारी नुकसान, वाहन व खेत बहे, घरों में घुसा पानीविकास खंड चंबा की पल्यूर पंचायत के टिपरा नाले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।

विकास खंड चंबा की पल्यूर पंचायत के टिपरा नाले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। सुबह करीब 800 बजे बादल फटने से नाले का जलस्तर एकदम बढ़ गया जिससे सूखा नाला उफनती दरिया में तबदील हो गया।

चंबा। विकास खंड चंबा की पल्यूर पंचायत के टिपरा नाले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। सुबह करीब 8:00 बजे बादल फटने से नाले का जलस्तर एकदम बढ़ गया, जिससे सूखा नाला उफनती दरिया में तबदील हो गया। इससे साथ लगते घरों को भी नुकसान हुआ है। कई घरों में पानी भर जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोग घरों में भरे पानी को बाहर निकालने में जुट गए व साथ ही जरूरी सामान को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे। वहीं डरे हुए परिवार के कई सदस्य बच्चों को लेकर सुरक्षा की खातिर घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर जा पहुंचे। बादल फटने से नाले में आई बाढ़ के कारण दो कारों को भी नुकसान हुआ है।

विकास खण्ड मैहला की ग्राम पंचायत कुनेड में भी बादल फटने से भारी नुकसान का समाचार है। उधर बारिश के कारण चंबा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग कलसुई के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। एनएच प्राधिकरण चंबा ने मशीनरी को भेजकर मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है

बादल फटने से कई घरों को नुकसान हुआ है, साथ ही पानी के बहाव से खेत भी बह गए हैं, जिससे खेतों में बीजी फसलों को भी नुकसान हुआ है। उधर क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी इस तरह की भारी बारिश का समाचार है। बताया जा रहा है कि पानी के बहाव से प्रोजेक्ट की नहर का हिस्सा भी बह गया है। पानी का बहाव इतना था कि सड़क मार्ग पर बने पुल को भी खतरा पैदा हो गया है। चंबा-भरमौर मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद है।

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि बादल फटने से घर सहित खेतों को काफी नुकसान हुआ है उन्होंने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को आदेश देकर नुकसान के आकलन के रिपोर्ट बनाने काे कहा है। साथ ही लोगों को इस तरह के माहौल में एहतियात बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *