Himachal Tonite

Go Beyond News

23 जनवरी को चंबा जिला परिषद सदस्यों के परिणामों की घोषणा

24 और 27 जनवरी को दिलाई जाएगी जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, पंचायत प्रधानों और उप प्रधानों को शपथ

चंबा, 22 जनवरी – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डीसी राणा 23 जनवरी को जिला परिषद सदस्यों के परिणामों की आधिकारिक घोषणा करेंगे। उपायुक्त इन परिणामों की घोषणा उपायुक्त कार्यालय से सुबह 10 बजे करेंगे।

जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 127 और हिमाचल प्रदेश पंचायती राज सामान्य नियम 1997 के नियम 22 के प्रावधानों के मुताबिक नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधान और उप प्रधान को 24 और 27 जनवरी को सुबह शपथ ग्रहण करवाई जाएगी।

जिला परिषद सदस्यों को उपायुक्त बचत भवन चंबा में 27 जनवरी को सुबह 11 बजे  शपथ ग्रहण करवाएंगे। जबकि नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर 27 जनवरी को ही सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान और उपप्रधान की शपथ भी संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर 24 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी। केवल चंबा विकासखंड का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 24 जनवरी को दोपहर 1 बजे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *