चंबा: सड़क हादसे में पटवारी समेत दो की गई जान
1 min read
Image Source Internet
चंबा जन 20 : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में पटवारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार ड्यूटी पर जा रहे पटवारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और लुढ़क कर पेड़ों में जा फंसी। लोगों ने रस्सी के सहारे गाड़ी को निकाला और घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। मृतक भांदल पटवार सर्कल में पटवारी के पद पर तैनात था। मृतक की पहचान परस राम पुत्र लोभी राम निवासी चंद्ररूढ़ डाकघर किहार के रूप में की गई है।
वहीं तरेला-जनवास सड़क मार्ग पर हुए हादसे में चालक की मौत हो गई। जनवास से तरेला की ओर जाते वक्त तरेला के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज लाते वक्त बड़ोह नामक स्थान पर चालक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान चेत राम गांव सुईला ग्राम पंचायत जनवास के रूप में हुई है।