Chamba: तेलका-च्यूगली सड़क पर जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल
1 min readचम्बा, अक्टूबर 15 – जिले में कांची मोड़ के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई , जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायल होने पर एक व्यक्ति को मृत अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीउर लाया गया। शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे तेलका-चुगली मार्ग पर किनची मोड़ के पास जीप थी। कार बिना किसी को नियंत्रित किए एक सड़क से दूसरी सड़क पर पलट गई। रवींद्र कुमार पुत्र नंद लाल ग्राम भदेई डाकघर पंतह उप तहसील तेलका के चालक सुनील कुमार खाई में जा गिरे, जिससे स्वयं तथा दो अन्य लोग घायल हो गये. अब हादसा टल गया है।