केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एसआईटी से मांगा पूरा रिकाॅर्ड

शिमला, 05 दिसंबर – हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीमें अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश पहुंच सकती हैं।
विशेष जांच दल (एसआईटी) और सीआईडी से पूरा रिकॉर्ड मांग लिया है। पुलिस की एसआईटी ने अब इस मामले की जांच बंद कर दी है। सीबीआई अब नये सिरे से जांच करेगी। सीबीआई पहले पेपर खरीदने वालों और फिर बेचने वालों से पूछताछ करेगी। इसके बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एसआईटी अब तक 253 आरोपियों की गिरफ्तारियां कर चुकी है। इनमें 27 आरोपी राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के हैं।