HRTC बस की टक्कर से सड़क से नीचे लुढ़की कार

Suggestive Image
शिमला, सितम्बर 8 – ठियोग के पास गुजैढ़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस और एक कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। बस और कार में टक्कर इतनी जोरदार थी की कार सड़क से लुढ़क कर पहाड़ी पर जा गिरी।
कार चालक जिसकी पहचान प्रशांत पुत्र रमेश चंद आरो ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रायीघाट के रूप में हुई है अपने साथ एक और व्यक्ति के साथ थे जब यह हादसा हुआ।
जिस बस से कार की टक्कर हुई है वह शिमला से थरोच जा रही थी। घायल लोगो को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।