शिमला मॉल समीप आदमी को कार ने मारी टक्कर, मौत
शिमला, मार्च 14
शिमला यू एस क्लब के समीप आज सुबह एक पुरुष जिसकी आयु 58 बताई जा रही है अपने ऑफिस हाई कोर्ट जा रहा था,तभी अचानक एक मारुति कार ने इनको टक्कर मारी और उनको घायल अवस्था में आईजीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार महिला कार चला रही थी बताया जा रहा है कि कार की ब्रेक फेल होने के कारण ये दुखद हादसा हुआ।
मृतक हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था।