150 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिरी कार
1 min readरिकांगपिओ : जिला किन्नौर के निचार तहसील के तहत भावानगर के समीप लुतुकसा नामक स्थान पर रविवार दोपहर (एचपी 26ए-5000) वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे सतलुज नदी में जा गिरा जिसका कुछ पता नहीं लग पाया।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के करीब सुंगरा निवासी दंपति पदम सिंह व उनकी पत्नी योगिता अपने वाहन से भावानगर से सुंगरा अपने गांव की ओर जा रहे थे कि अचानक लुतुकसा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर करीब 150 मीटर नीचे सतलुज नदी में जा गिरा। सतलुज नदी गहरी होने के साथ नदी का जलस्तर अधिक होने कारण अभी तक वाहन व वाहन में सवार व्यक्तियों के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है। प्रशासन ने तुरन्त नाथपा डैम में पानी रोकने के निर्देश दिए हैं तथा पानी का जलस्तर भी कम हुआ है। वहीं पुलिस व होमगार्ड के जवान रस्सियों के सहारे सतलुज नदी में उतरकर लापता वाहन व लोगों की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी कामयाबी हासिल नहीं हुई है।