Himachal Tonite

Go Beyond News

कार दुर्घटना में तीन घायल व एक की मौके पर ही मौत

1 min read

निर्थ के पास कार नंबर एचपी 30-9546 और वाहन नंबर एचपी 95-2601 की टक्कर से तीन घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार  भूदी सिंह आर/ओ विल. चिखवा, पीओ सराहन, तहसील करसोग, जिला मंडी के बयान पर पीएस रामपुर में मामला दर्ज किया गया है।

भूदी सिंह आरोप लगाया कि भारीरा खड्ड की ओर से वाहन क्रमांक एचपी 95-2601 जल्दबाजी में आया और उनकी कार से टकरा गया । उनकी कार में पांच व्यक्ति बैठे थे। लाइक राम 5/0 श. नरिया राम निवासी वीपीओ शिवानी तहसील आईयूसैन जिला शिमला उम्र 45 वर्ष वाहन चला रहा था। हादसे में तीन लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उपरोक्त लईक राम के तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ।

मामले की जांच पीएस रामपुर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *