ट्रेनी ऑपरेटर के 30 पदों के लिए 21 अक्तूबर को कैंपस इंटरव्यू
1 min readबिलासपुर, अक्तूबर – जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि मै. जे.एस.के. इंटरनेशनल लिमिटिड बद्दी द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर के 30 पदों को भरने के लिए 21 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चयनित अभियार्थी को 10446 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रोडक्शन बोनस, ई.पी.एफ, ई.एस.आई, लीव्स व ग्रेचुटी का लाभ भी प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अभियार्थी की आयु 20-25 होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, मैकेनिकल, ट्रेड में आई.टी.आई पास पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 21 अक्तूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है की कैंपस इंटरव्यू के दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमो का पालन कर दो गज की दूरी बनाये रखे तथा सही तरीके से मास्क पहने।