68 पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू 25 फरवरी को
1 min read 
                Image Source Internet
सोलन, फरवरी 22 – मैसर्ज लुमिनस पाॅवर टैक्नोलाॅजिस बद्दी, जिला सोलन, मैसर्ज एस. मार्ट प्राईवेट लिमिटिड सोलन, मैसर्ज पीएसीएफसी प्राईवेट लिमिटिड कोटला नाला, सोलन, मैसर्ज वन अप सिस्टम्स प्राईवेट लिमिटिड तथा मैसर्ज शिवालिक बाईमेटल्ज, चम्बाघाट सोलन में 68 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कैम्पस इंटरव्यू 25 फरवरी, 2021 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने आज यहां दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि कैम्पस इंटरव्यू 25 फरवरी, 2021 को प्रातः 10.00 बजे जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी दूरभाष नम्बर 01792-227242 अथवा मोबाइल नम्बर 98170-69798 पर प्राप्त की जा सकती है।

 
                        
 
                                 
                                 
                                