Himachal Tonite

Go Beyond News

313 पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार 29 दिसम्बर को

1 min read

जिला रोजगार कार्यालय सोलन द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में 29 दिसम्बर, 2021 को विभिन्न निजी कम्पनियों एवं मैसर्ज एसबीआई जीवन बीमा, सोलन में 313 पदों पर भर्ती के लिए कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इस कैम्पस साक्षात्कार में 09 कम्पनियां भाग ले रही हैं। कैम्पस साक्षात्कार 29 दिसम्बर, 2021 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैसर्ज फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रिलेशनशिप आॅफिसर, ब्रांच मैनेजर, फील्ड अधिकारी के पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। मैसर्ज सिप्ला लिमिटेड बद्दी में प्रोडक्शन ट्रेनी के लिए शैक्षणिक योग्यता विज्ञान विषय में 12वीं तथा आयु सीमा 18 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है। मैसर्ज शिवालिक बायमेटल्स, सोलन में जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल में डिप्लोमा बीएससी निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि मैसर्ज टेनेको, परवाणू में अपरेंटिस के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर तथा आयु सीमा आयु 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। मेसर्स टोरेंट फार्मा, बद्दी में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा, एमएससी, एम.फार्मा, एमएससी एनवायरनमेंट साइंस निर्धारित की गई है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
मैसर्ज आॅरो स्पिनिंग मिल्स बद्दी में प्रशिक्षु तथा मशीन आॅपरेटर पद के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। मैसर्ज सिस्केम फार्मा, सोलन में अधिकारी पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा तथा आयु सीमा 22 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। मैसर्ज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सोलन में बिक्री और विपणन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। मैसर्ज एल्केम लैबोरेट्रीज बद्दी में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आईटीआई डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, फिटर, मैकेनिकल निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, 70189-18595, 98170-69798 तथा 70186-79759 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *