Himachal Tonite

Go Beyond News

कोविड सहायता के लिए सभी स्तरों पर काॅल सेंटर क्रियाशील

1 min read

Image source internet

सोलन जिला में कोविड-19 महामारी के संकट काल में विभिन्न शिकायतों के निपटारे के लिए टोल फ्री नम्बर 1077 स्थापित किया गया है। सभी उपमण्डलों में भी कोविड हेल्पलाइन नम्बर कार्य कर रहे हैं। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
केसी चमन ने कहा कि जिला मुख्यालय पर कोविड-19 सम्बन्धित समस्या एवं जानकारी के लिए जिला आपात संचालन केन्द्र (डीईओसी) में टोल फ्री नम्बर 1077 पर किसी भी समय बात की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिला आपदा संचालन केन्द्र में 01792-220049, 220882 तथा 221234 दूरभाष नम्बर क्रियाशील हैं।
उन्होंने कहा कि सोलन उपमण्डल में कोविड हेल्पलाइन के रूप में दूरभाष नम्बर 01792-297707 तथा 223707 एवं व्ह्टसऐप नम्बर 86278-84278 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कण्डाघाट उपमण्डल में कोविड हेल्पलाइन के रूप में दूरभाष नम्बर 01792-256100 उपलब्ध है। कसौली उपमण्डल में कोविड हेल्पलाइन के रूप में 01792-272037, 284556 तथा 232053 कार्यरत हैं।
उपायुक्त ने कहा कि अर्की उपमण्डल में कोविड हेल्पलाइन के रूप में दूरभाष नम्बर 01796-220666 तथा मोबाइल नम्बर 78765-77448 उपलब्ध है। नालागढ़ उपमण्डल में उपमण्डल में कोविड हेल्पलाइन पर दूरभाष नम्बर 01795-223024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कोविड काॅल सेंटर में रोगी को दूरभाष पर सहायता प्रदान के लिए चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *