पिन घाटी के विभिन्न गांवों में कैबिनेट मंत्री डा राम लाल मारकण्डा ने दौरा किया
जन सुनवाई अभियान के तहत पिन घाटी के विभिन्न गांवों में कैबिनेट मंत्री डा राम लाल मारकण्डा ने दौरा किया। तंगती योंगमा गांव में लोगों ने अपनी जन शिकायतें मंत्री के समक्ष रखी। गांव में सर्दियों में बिजली की आपूर्ति काफी बाधित रहती है। इसके समाधान के लिए मंत्री ने
विकास जन सहयोग के तहत आवेदन करें। ताकि घरेलू सोलर एनर्जी आपूर्ति हो सकें। गांव के लिए उठाऊ पेयजन योजना की मंजूरी हेतु मंत्री का आभार गांव वासियों ने किया।
तंगती गोंगमा में लोगों की समस्याएं सुनी। इसमें लोगों ने कहा कि रिगजिन रोड़ का निर्माण कार्य तीव्र पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि इस बार मटर की फसल के लिए बेहतर रहे। महिला मंडल तंगती गोंग्मा को लद्दाख भ्रमण पर भेजा जाएगा ।
सामुदायिक भवन के लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपए देने की घोषणा की ताकि कार्य तुरंत पूरा किए जाएगा ।
भर गांव में लोगों की समस्याएं सुनी। गांव ने चेक डैम बनाने की स्वीकृति दी। लोगों ने यहां पर मल्टीपर्पज भवन बनाने के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।
गुलिंग गांव के महिला मंडल को 25 हजार की राशि देने की घोषणा की।
कुंगरी गोंपा में बन रहे हॉस्टल का निरीक्षण किया।
मिक्किम गांव में गोंपा के लिए एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा मंत्री ने की। निर्माणधीन कम्युनिटी हाल के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
जन सुनवाई अभियान के तहत सगनम गांव में निर्माणाधीन साधना भवन के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। महिला मंडल सगनम के भवन निर्माण की मांग रखी गई। गुरुकुल आवास मुरम्मत के बजट प्रावधान के लिए विभाग को निर्देश दिए।
शिशू नाला में अस्थाई पुल निर्माण की मांग मूद गांव के लोगों ने रखी। फरका पुल निर्माण की मांग मंत्री के समक्ष लोगों ने उठाई।
तेलिंग गांव में लोगों ने भी अपनी मांगे मंत्री के सामने रखी। जिनमें से सभी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। वहीं महिला मंडल को 25000 की राशि देने का आश्वासन दिया।
खर गांव में दो कुहलों की मरम्मत की मांग मंत्री के समक्ष रखी। मंत्री ने 3 लाख रुपए की घोषणा उक्त मरम्मत कार्य के लिए दिए। खर महिला मंडल के भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। धूल में कुल्ह के लिए एक लाख रुपए और टैंक निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।इसके साथ ही 25000 रुपए खर महिला मंडल के लिए देने की घोषणा की।
लिदांग गांव में माने ड्युंगर तीन लाख रुपए, आइस हॉकी रिंक के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की। इसके साथ ही शेगो गांव में भी लोगों की शिकायतें सुनी। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।