Himachal Tonite

Go Beyond News

HRTC बस गिरी खाई में 32 सवारियां घायल

1 min read

बद्दी –  हिमाचल प्रदेश के सोलन के बद्दी में पट्टा-बरोटीवाला सड़क पर एक एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई है जिसमे 32 लोग सवार बताए जा रहे हैं। यह बस जोहड़जी साहिब से नालागढ़ जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से बस खाई में जा गिरी है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और आसपास के लोगों ने घायलों को निकाला हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सुबह से बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण भी हादसा होने की आशंका है। बीएमओ नालागढ़ अजय पाठक ने हादसे की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार, बरोटी‌वाला के ठेडपूरा के पास हादसा हुआ है। हादसे में कुल 32 लोग घायल हैं। इनमें 29 का इलाज नालागढ़ अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो घायलों को घटना स्थल के पास के अस्पताल में उपचार दिया गया है। बीएमओ नालागढ़ अजय पाठक ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। कंडक्टर को ज्यादा चोट लगी है। फिलहाल, हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। 32 सवारियों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए पट्टा महलोग लाया गया, जिनमें से 30 की हालत को देखते हुए उन्हें नालागढ़ के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया था। एक की हालत गंभीर है और उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *