Himachal Tonite

Go Beyond News

वैष्णो माता मंदिर के पास खड़ी बस में लगी आग

1 min read

कुल्लू. कुल्लू जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर वैष्णो माता मंदिर के पास वॉल्वो बस में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी, तब मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ते ने वॉल्वो में आग पर काबू पाया. इस आग से वैष्णो माता मंदिर के पास के जंगल को नुकसान पहुंचा है और कई पेड़-पौधे राख हो गए. लॉकडाउन की वजह से यह वॉल्वो बस काफी दिनों से यहीं खड़ी थी।

वॉल्वो में आग लगने की यह दुर्घटना दिन के 10:30 बजे की है. स्थानीय निवासी प्रकाश ने बताया कि आग लगते ही उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अग्निशमन दस्ता यहां पहुंचा और आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि यह गाड़ी पिछले लॉकडउन से यहां पर खड़ी थी. प्रकाश ने कहा कि इस आग लगने की वजह से जंगल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस जंगल के पास ही लोगों के घर भी हैं, उनके मवेशी भी वहीं रहते हैं. उन्हें भी काफी खतरा हो गया था।

इस बारे में वाशिंग पंचायत की ओर से उपायुक्त को पत्र भी दिया गया था। हाल ही में जनमंच हुआ था, जिसमें यह आवाज उठाई गई थी कि जो भी गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी हैं, उन्हें जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए। ताकि सड़क किनारे खड़ी गाड़ी हादसे की वजह न बने। पर इसपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिसका नतीजा आज यहां पर देखने को मिला।

एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि यह हादसा सुबह 10:30 बजे का है। यह बस लगभग 3 साल से खड़ी थी। जिसमें अचानक आग लगने की खबर आई। इसकी वजह से जंगल में भी आग भड़क गई. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अपनी चुस्ती दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. हालांकि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *