28 मकान बनाए मिनी कंटेनमेंट जोन
1 min readहमीरपुर 29 अप्रैल- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 28 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत चौकी कनकरी के वार्ड नंबर-1 गांव समराला, इसी पंचायत के वार्ड नंबर-7 गांव चौकी कनकरी, अघार पंचायत के वार्ड नंबर-2 गांव चौकर, जंगलरोपा पंचायत के वार्ड नंबर-6 गांव जंगल, बजूरी पंचायत के वार्ड नंबर-2 गांव राडा, बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर-4 गांव छाल बुहला, नालटी पंचायत के वार्ड नंबर-2 गांव नालटी, अणु पंचायत के वार्ड नंबर-2 और 3, सिकांदर पंचायत के वार्ड नंबर-3 गांव ढांगू, धलोट पंचायत के वार्ड नंबर-3 गांव हलाणा, सराहकड़ पंचायत के वार्ड नंबर-4 गांव सराहकड़ और भटेड़ पंचायत के वार्ड नंबर-4 गांव कलोह में एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।