धर्मशाला में विधानसभा भवन पर खालिस्तानी नारे,पोस्टर,झंडे
1 min read
धर्मशाला, 08 मई : हिमाचल के धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया जब विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे (Khalistani flags) नजर आए। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद इन्हें पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया। पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने अलसुबह विधानसभा के मेन गेट (Main Gate) पर काले झंडे लगने की सूचना दी। मामले की जांच जारी है।
बता दें कि मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रही है। ये वीडियो विधानसभा भवन के बाहर गेट की है जहां पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं। ये झंडे किसने लगाये इसकी जांच पड़ताल चल रही है।