बीपीएल छात्राओं को मिलेगी स्मार्ट फोन देने में प्राथमिकता
1 min readहिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बीपीएल छात्राओं को स्मार्ट मोबाइल फोन देने में प्राथमिकता दी जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने मोबाइल फोन आवंटन करने का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंप दिया है। बीपीएल वर्ग की छात्राओं के बाद इसी वर्ग के छात्रों को फोन दिए जाएंगे। इनके बाद गरीबी रेखा से ऊपर वाली जरूरतमंद छात्राओं और इनके बाद छात्रों को फोन दिए जाएंगे।
ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रदेश सरकार ने बीते जुलाई में स्मार्ट फोन डोनेट का अभियान शुरू किया है। फोन देने के लिए वेबसाइट बनाई गई है। कोई भी संस्था या व्यक्ति इस वेबसाइट के माध्यम से फोन दे सकता है। इस योजना का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार करने में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम भी मदद कर रही हैं। कोरोना संकट के चलते प्रदेश में मार्च 2020 से बंद चल रहे स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। कमजोर वर्ग के कई विद्यार्थियों की स्मार्ट फोन न होने के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
इसको देखते हुए समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने समाज की सहभागिता से ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फोन एकत्र करने को योजना शुरू की है। योजना को डिजिटल साथी : बच्चों का सहारा, फोन हमारा अभियान का नाम दिया गया है। इस अभियान में कोई भी व्यक्ति, संस्था, उद्योगपति hpdigitalsaathi.in वेबसाइट पर जाकर बच्चों के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन डोनेट कर सकता है। संबंधित व्यक्ति या संस्था की ओर से दिए गए स्मार्ट फोन को वेबसाइट के माध्यम से ट्रैक भी किया जा सकता है।