जेल और नशा निवारण केंद्र में किताबें बांटी
1 min readहमीरपुर 05 अप्रैल- हिंदी के जाने-माने लेखक राजेंद्र राजन ने सोमवार को हमीरपुर जेल में कैदियों के लिए 100 से अधिक पुस्तकें और पत्रिकाएं भेंट की।
उन्होंने हमीरपुर में ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित किए जा रहे नशा निवारण केंद्र में उपचाराधीन युवाओं को भी लगभग 50 पुस्तकें बांटी। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए राजेन्द्र राजन ने कहा कि क्रांतिकारी भगत सिंह व महात्मा गांधी जैसे महान जननायकों के जीवन को किताबों ने ही बदला था। उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तकें अच्छे संस्कार पैदा करती हैं। राजेन्द्र राजन ने केन्द्र के युवाओं को लेखन के लिए भी प्रेरित किया। राजेंद्र राजन ने जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमंत कुमार को भी कार्यालय के पुस्तकालय के लिए किताबों का एक सैट भेंट किया।