हिमाचल में बोलेरो सतलुज में समाई, चालक की तलाश जारी

Suggestive Image
शिमला 12 अप्रैल – हिमाचल प्रदेश से करीब 49 किलोमीटर दूर सुन्नी के तत्तापानी में देर रात ततापानी पुल के नजदीक एक अज्ञात बोलेरो कैम्पर सतलुज नदी में बनी झील पर जा गिरी है। हादसे के समय गाडी में चालक अकेला था। गाड़ी झील में डूब गई है। ड्राइवर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौका पर पहुँच कर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बोलेरो परवीन कुमार नामक व्यक्ति चला रहा था जो तेज रफ्तार में आया और सीधा सतलुज नदी में समा गया। सफेद रंग की बोलेरो पर कोई नम्बर नहीं था।