Himachal Tonite

Go Beyond News

रक्त दान- महादान, सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान के लिए स्वेच्छा से आगे आएंः- देवेन्द्र कुमार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रक्तदान शिविर आयोजित,  20 लोगों ने किया रक्तदान

कुल्लू 05 जनवरी। रक्तदान सबसे बड़ा दान है जो किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। समाज में प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिये स्वेच्छा से आगे आना चाहिए। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू देवेन्द्र कुमार ने आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कही। रक्तदान शिविर में 20 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया।
उन्होंने कहा कि रक्त की आवश्यकता अस्पतालों में हर समय रहती है। सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में या फिर बहुत सी ऐसी बीमारियां हैं जब रक्त की आवश्यकता रहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिये स्वेच्छा से आगे आएं ताकि समय पर रक्त उपलब्ध होने से किसी के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि रक्त दान एक महा दान है तथा रक्त दान करने से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती है, बल्कि 48 घण्टे के अंदर रक्त की भरपाई हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति छः माह में एक बार रक्तदान कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *