5 जून को धामी में सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

धामी, शिमला 4 जून, 2021 –शिमला जिला के अंदर सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न प्रकार के माध्यम से सेवा कार्य अभियान चलाए जा रहे है। संकट की इस घड़ी में ट्रस्ट द्वारा शिमला शहर में अभी तक दो रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जा चुके है। जिसके माध्यम से अभी तक 127 यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है। इसी कड़ी में कल सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट धामी में रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। यह रक्तदान शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हालोग (धामी) में आयोजित होगा। ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा हलोग (धामी) बाजार में पर्चा वितरित कर रक्तदान करने हेतु आग्रह भी किया गया।
ट्रस्ट के सचिव डॉ सुरेंद्र शर्मा ने बताया की वर्तमान समय में अस्पतालों में रक्त की भारी कमी देखने को मिल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा समय समय पर रक्त की पूर्ति हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। धामी में लगने वाला यह रक्तदान शिविर कल सुबह 10 बजे आरंभ होगा। ट्रस्ट के सदस्य ललित ठाकुर ने कहा की सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट धामी क्षेत्र के सभी लोगों से यह आग्रह करती है की कल होने वाले इस रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु अवश्य आए। इस महामारी के संकट समय में जहां रक्त की भारी कमी है ऐसे में रक्तदान के माध्यम से किसी को जीवनदान देना महापुण्य का कार्य है।