हिमाचल में चुनाव नतीजे से पूर्व चार दिसंबर को भाजपा का ‘महामंथन’

Image Source Internet
शिमला 02 दिसंबर – हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आने हैं। सभी राजनीतिक दलों को इन नतीजों का इंतजार है। इससे पहले हिमाचल भारतीय जनता पार्टी ने चार दिसंबर को ‘महामंथन’ के लिए बैठक बुलाई है। धर्मशाला में होने वाली इस बैठक में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भाग लेंगे।
बैठक में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और संगठन मंत्री पवन राणा के साथ आला नेता मौजूद रहेंगे।